Menu
blogid : 26069 postid : 1373121

डायबिटीज का सरल घरेलु उपाय ।

ANI-24X7
ANI-24X7
  • 1 Post
  • 1 Comment
DIABETES मधुमेह
DIABETES मधुमेह

मधुमेह आजकल बहुत आम रोग है। अपने आसपास के लोगों में से आप कई ऐसे लोग को जानते होंगे जो मदुमेह से पीड़ित हैं। मधुमेह को दो प्रकार का होता है –

1.  टाइप – I     ( इस प्रकार में रोगी के शरीर में इन्सुलिन नामक हार्मोन बनना बिलकुल बंद हो जाता है और
इन्सुलिन को इंजेक्शन के द्वारा रोगी के शरीर में दिया जाता है जोकि बहुत जरुरी है )
2.  टाइप – II   ( इस प्रकार में रोगी को लगातार बार-बार मूत्र आता है, बहुत अधिक प्यास लगती है और चोट के
घाव धीरे धीरे भरते हैं )

मधुमेह का सरल और स्वदेशी इलाज़ हैं।

मैथी दाना
मैथी दाना

500 ग्राम मैथीदाना ( मैथी के बीज ) को साफ़ करके सुखा लें तत्पश्चात मैथीदाने को पीसकर चूर्ण बना लें। 10 – 10 ग्राम मैथीदाने के चूर्ण की खुराक बना कर रख लेवें और प्रतिदिन सुबह और रात्रि  का भोजन करने से 15 मिनट पहले हलके गुनगुने पानी अथवा छाछ के साथ लें।
इस प्रकार मैथीदाने की फंकी लेने से मूत्र एवं खून में शुगर की मात्रा में कमी हो जाती है और मधुमेह को नियंत्रण में रखा जा सकता है।

राष्टीय पोषक-आहार अनुसन्धान केंद्र हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने मधुमेह से पीड़ित कई रोगियों के ऊपर  प्रयोग किये और परिणाम में यह निष्कर्ष निकाला की मैथीदाने के उपयोग से कम समय में ही मूत्र एवं खून में शुगर की मात्रा में काफी कमी लायी जा सकती है।

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh